 |
बदमाशो के जाने के बाद सहमे कर्मचारी और ग्राहक |
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चैमुहानी के पास स्थित मां कौशल्या सर्विस स्टेशन पर शुक्रवार को पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे बदमाश असलहे के बल पर तेल भरवाये और हवा में असलहा लहराते हुये आराम से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 बजे बदमाश पहुंचकर सबसे पहले पम्प पर तैनात कर्मियों से टायलेट पूछे और घूम-घूमकर जायजा लेने के बाद अपनी मोटरसाइकिल में 17 लीटर पेट्रोल भरने के लिये कहे। पम्पकर्मी अच्छे लाल ने तेल डाला और दूसरे कर्मी इन्दल ने पैसा मांगा तो बदमाश पैसे की आनाकानी करते हुये बाइक लेकर भागने लगे। इन्दल ने साहस का परिचय देते हुये रोकने की कोशिश करता हुआ लगभग 500 मीटर तक घसीटता चला गया परन्तु गाड़ी को छोड़ा नहीं जिसके चलते बदमाश बाइक सहित गिर गये। इसके बाद आस-पास के लोग मौके की ओर दौड़े तो बदमाश असलहा तान लिये जिससे इन्दल सहित अन्य कर्मी भाग खड़े हुये। इसके बाद बदमाश अपनी बाइक उठाकर जौनपुर की तरफ भाग निकले लेकिन इधर पम्प पर लगे सीसी कैमरे में बदमाशों की सारी करतूत कैद हो गयी। घटना की सूचना दिये जाने पर थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मुआयना करते हुये जांच-पड़ताल शुरू कर दिये। समाचार लिखे जाने तक बदमाश पुलिस पकड़ से दूर बताये गये।