
जफराबाद। मछलीशहर के सपा सांसद एवं प्रत्याशी तूफानी सरोज की करारी हार को लेकर नगर पंचायत जफराबाद में नये एवं पुराने सपाजनों में दिन भर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला जो चर्चा का विषय बना है। इसको लेकर पुराने कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव के समय पार्टी में यदि नये सपा कार्यकर्ता शामिल न होते तो शायद जफराबाद क्षेत्र से तूफानी सरोज का ज्यादा से ज्यादा वोट मिलता, क्योंकि नये कार्यकर्ताओं को यहां की जनता कम पसन्द करती है जिससे सपा का ज्यादा नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की जनता ने कहा कि इस बार तो तूफानी सरोज को चुनाव हारना तय था, क्योंकि लगातार 3 बार सांसद रहने के बावजूद उन्होंने जफराबाद क्षेत्र के विकास के लिये आज तक कुछ नहीं किया। जब भी जनता उनके पास किसी कार्य के लिये जाती थी तो वे जफराबाद से मात्र 136 वोट मिलने की बात कहते हुये उसे मायूस कर लौटा देते थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें इस बार प्रथम स्थान की बजाय तीसरे स्थान पर जाना पड़ा।