
जौनपुर। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद ने वर्ष 2009 के चुनाव में इसी सीट से जितने वोटों से पराजित हुये थे, इस बार उन्होंने उससे दुगुना वोट से अपने निकटतम प्रतिद्धंदी बसपा प्रत्याशी बीपी सरोज को पराजित किया। मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में श्री निषाद ने अपना दल से चुनाव लड़ा था और सपा के तूफानी सरोज से 56920 वोटों से पराजित हुये थे परन्तु इस बार उन्होंने 1 लाख से अधिक वोट पाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को चैंका दिया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से एक तरफ जहां उनके समर्थक गदगद हैं, वहीं सभी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मायूसी छायी हुई है।