11043 मतदाताओं ने दबाया ‘नोटा’ वाला बटन

जौनपुर। जौनपुर व मछलीशहर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले कुल 3 दर्जन प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील को जनपद के 11 हजार से अधिक मतदाताओं ने नकार किया, क्योंकि ऐसे मतदाता बूथ पर तो गये लेकिन उपरोक्त 36 में से किसी को न पसन्द कर ‘नोटा’ वाला बदन दबा दिये। इससे यह साफ जाहिर होता है कि ये मतदाता इनमें किसी को अपने क्षेत्र का सांसद नहीं चुनना चाहते हैं। मतगणना के बाद आयी खबरों के अनुसार जौनपुर में 2595 एवं मछलीशहर मंे सबसे अधिक 8448 लोगों ने ‘नोटा’ बटन का प्रयोग किया। नोटा का मतलब इन प्रत्याशियों में वे किसी को नहीं चाहते जिससे साफ जाहिर होता है कि जौनपुर के दोनों सीटों पर मिलाकर 11 हजार 43 मतदाता सभी राजनीतिक दलों सहित निर्दलियों में किसी को भी अपना सांसद नहीं चुनना चाहते हैं। यह चर्चा का विषय बना है।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 3558119408795858708

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item