जौनपुर से डा. केपी सिंह व मछलीशहर से रामचरित्र निषाद के सिर बंधा ताज

जौनपुर। नरेन्द्र भाई मोदी की लहर ने विपक्षियों पर ऐसा कहर बरपाया कि जौनपुर सहित मछलीशहर सुरक्षित की सीट भी भाजपा की झोली में आ गयी। सुबह से शुरू हुई मतगणना समाप्त नहीं हुई थी कि भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाई देने के साथ ही मिठाई खिलाया एवं जगह-जगह ढोल-ताशे, नगाड़े, डीजे पर डांस भी किया। वहीं जौनपुर सदर व मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशियों को माला-फूल से लादकर लोगों ने जमकर स्वागत किया जिस पर प्रत्याशियों ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।


देर शाम को दोनों विजयी प्रत्याशियों को सुरक्षा के घेरे में लेकर जिला व प्रशासन ने उनके घर पहुंचाया जहां देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बीते 12 मई को सम्पन्न हुये मतदान के बाद ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को चैकियां धाम के पास स्थित नवीन मण्डी परिषद में सुनाया गया जिसकी घोषणा करते हुये भाजपा प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने अपने-अपने अंदाज में एक-दूसरे को बधाई दिया तो जगह-जगह ढोल, नगाड़े, ताशे, डीजे आदि पर लोग नृत्य भी करते देखे गये। इतना ही नहीं, एक-दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही जगह-जगह आतिशबाजी भी की गयी। उधर देर शाम को मतगणना की समाप्ति होने पर प्रेक्षकों सहित तमाम सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण प्रताप सिंह ‘केपी’ एवं रामचरित्र निषाद को प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, लोकसभा जौनपुर सदर व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 815728503893533963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item