सभी अवसरवादी राजनीति कर रहे है : धनंजय सिंह


 जौनपुर। सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि जिस तरीके से उन्हें समाज का हर वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है उसे देखकर यह साबित हो गया है कि जनपद में एक बार फिर जाति मजहब की राजनीति करने वाले लोगों की आशाओं पर पानी फिर गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है अब कोई मुलायम के नाम पर तो कोई मोदी की दुहाई देकर वोट मांगता फिर रहा है लेकिन जनता भली भांति समझती है कि सभी अवसरवादी राजनीति कर रहे है। हमने जाति धर्म की सियासत से ऊपर उठकर सिर्फ विकास किया है और भविष्य में भी जनपद को विकास के शिखर पर ले जाने का प्रयास करता रहूंगा। वह मंगलवार को लोकसभा सदर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में आयोजित सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनता जाति धर्म में बंटने के बजाय विकास चाहती है और उसे पूरा विश्वास है कि मेरा कर्मक्षेत्र सिर्फ विकास रहा है और मैंने विकास की सियासत की है। कभी आवाम को बांटने की कोशिश नहीं की बल्कि हर व्यक्ति को सम्मान दिया और उसकी समस्याओं का निवारण करने के लिए प्रभावी कदम उठाया। यही वजह है कि मेरी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देख विभिन्न पार्टियों के लोगों ने मेरी राजनीतिक हत्या करने का असफल प्रयास किया। आज लोकप्रियता को देखकर घबराये लोग मुखियाओं की दुहाई देकर वोट मांगते फिर रहे है लेकिन जनता सभी दलों की चालें समझ रही है। उन्होंने इस दौरान महराजगंज, अमारी, सवंसा, फत्तूपुर, बसहरा, गद्दोपुर, पुराजुझारूराय, कठवार का पूरा, राजा बाजार, बनकट, रामनगर आदि गांवों में दौरा कर लोगों से मुलाकात की और अपने लिये समर्थन की अपील करते हुए वोट मांगा। इस दौरान नन्हे सिंह, फारूख प्रधान, मुन्नी लाल बिंद, धर्मेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजू सिंह, बैहारी, विजय सिंह, बबलू सोनी, लाले जायसवाल, श्रीराम तिवारी, हरसूदयाल मिश्र, बहादुर मौर्य, राममूरत पाल प्रधान, राजेश मौर्य बीडीसी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 2364048629467631641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item