विद्यालय में कराया गया मतदाता जागरूकता अभियान

  जौनपुर। नगर के जनककुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां विद्यालय के छात्राओं ने अपने हाथों पर मेंहदी लगाकर ‘सारा काम छोड़ दो-पहले वोट दो, मतदान करना जरुरी है-चाहे जो मजबूरी हो’ आदि स्लोगन दर्शाया जिसको प्रेक्षक वीएन रेड्डी व डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास ने सराहा। साथ ही बच्चों द्वारा बनायी गयी मतदाता रंगोली की भी सराहना किया। इस अवसर पर कलाकार सलमान ने मुख्य अतिथि के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में बच्चों द्वारा ब्राण्ड अम्बेसडर मालिनी अवस्थी के गीतों पर ‘जागो रे देश के मतदाता’ की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। सखी सइया बहुत अलसात हो, वोट डालैय काहे नहीं जात है। जात-पात के भेद हटावा, भेदभाव को जड़ से मिटावा। राजन यादव, रवि यादव, मुलायम यादव ने मतदाता जागरुकता गीत प्रस्तुत किया तो रंजना तिवारी सहित महिला सामाख्या, सलमान ग्रुप, नृत्या सलोनी गूलल के अलावा विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदान पर आधारित गीत व नृत्य के साथ मतदाता जागरुकता गीत भी प्रस्तुत किया गया। प्रेक्षक श्री रेड्डी ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुये लोगों से अपील किया कि 12 मई को अपने मतदान केन्द्र पर स्वयं एवं परिवार सहित वोट डालें व पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

विडियो खबरें 530953781291127465

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item