डीएम ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_3015.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण किया तथा मौके पर तैनात उपायुक्त ब्यापारकर मोनू त्रिपाठी, ए.आई.जी.स्टैम्प सरिता राय, नोडल अधिकारी चुनाव कार्यालय एस.पी.द्विवेदी को कल मतदान के दिन सूचना एकत्रित करने बारे में व्यावहारिक जानकारी दिया तथा वायरलेस सेट से सूचना प्राप्त करने के बारे में तकनीकि जानकारी दिया।
सामान्य प्रेक्षक जफराबाद, केराकत विधानसभा सतीश झा ने भी कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर लाइजन आफिसर एहतेशाम अहमद भी उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक जफराबाद, केराकत विधानसभा सतीश झा ने भी कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर लाइजन आफिसर एहतेशाम अहमद भी उपस्थित रहे।
