डीएम की निरीक्षण में लापता मिले आठ कर्मचारी , सभी का वेतन रोकने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_3037.html
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ एवं वकीलों की शिकायत पर अभिलेखागार (माल) के नकल अनुभाग का निरीक्षण किया। काफी मात्रा में काफो दिनों के नकल बनने के अवशेष प्रार्थना पत्र पाये गये। जिसके लिए आर0आर0के0 एवं प्रधान प्रतिलिपिक को एक सप्ताह के भीतर लंवित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने का निर्देश दिया। तथा अबसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों को दो दिन के भीतर नकल जारी करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार चकबन्दी विभाग में भी कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया।