डीएम की निरीक्षण में लापता मिले आठ कर्मचारी , सभी का वेतन रोकने का आदेश

 जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट  सुहास एलवाई ने आज पूर्वान्ह 10:05 पर डी0डी0सी0 न्यायालय एवं सी0ओ न्यायालय सदर चकबन्दी, कलेक्ट्रेट तथा अभिलेखागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डी0डी0सी0न्यायालय में महेन्द्र प्रताप लिपिक, शकील अहमद चपरासी , सी0ओ0 न्यायालय में रामआसरे चपरासी, न्यायालय रामनगर चकबन्दी में लिपिक प्रमोद कुमार चैबे, कलेक्ट्रेट में अशोक चक्रवर्ती नाजिर सदर, माध्वी शर्मा ए.ई.आर.के., मोहम्मद बेलाल अरेन्जर सदर, मोहनलाल,शाह मोहम्मद, मो0 जाबिर, मोहसिन रजा, कल्पनाथ यादव चपरासी अनुपस्थित रहे। जिला मजिस्ट्रेट  ने सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है।
        कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ एवं वकीलों की शिकायत पर अभिलेखागार (माल) के नकल अनुभाग का निरीक्षण किया। काफी मात्रा में काफो दिनों के नकल बनने के अवशेष प्रार्थना पत्र पाये गये। जिसके लिए आर0आर0के0 एवं प्रधान प्रतिलिपिक को एक सप्ताह के भीतर लंवित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने का निर्देश दिया। तथा अबसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों को दो दिन के भीतर नकल जारी करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार चकबन्दी  विभाग में भी कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया। 

Related

खबरें 7328068155996747410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item