जनपद के 5 राइस मिलों को जिला प्रशासन ने दी नोटिस
https://www.shirazehind.com/2014/05/5.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर धान खरीद के सम्बन्ध में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के 5 सर्वाधिक चावल बकाया वाले राइस मिलों को नोटिस जारी करने का निर्देश धीरेन्द्र यादव जिला प्रबन्धक पीसीएफ, आरबी प्रसाद जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को दिया गया। जिनके खिलाफ नोटिस जारी हुई है, उनमें हरिओम राइस मिल नाऊपुर, आर्या मिनी राइस मिल कमालपुर, श्रीराम इण्डस्ट्रीज सतहरिया, प्रकाश राइस मिल नरहरपुर, राकेश मिनी राइस मिल करौरा शामिल हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 24 मई को सायं 4 बजे कैम्प कार्यालय पर गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न होगी जिसमें सभी सम्बन्धित अधिकारी सूचना सहित बैठक में भाग लें