राज्यस्तरीय आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिये बनी रणनीति
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_9037.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बताया कि राज्यस्तरीय आईटीआई प्रवेश परीक्षा 24 मई को दो पालियों में होगी जिसका प्रथम पाली प्रातः 9 से साढ़े 11 बजे तक तथा दूसरा पाली अपरान्ह 2 से साढ़े 4 बजे तक है। यह परीक्षा जनपद के 17 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी जिसको सुचारू रूप, निर्विवाद एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किये जाने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अलावा अधिकारियों को केन्द्रवार प्रतिनिधि बनाया गया है। उनके अनुसार बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर सिद्दीकपुर, आरजे सिटी माण्टेसरी हायर सेकेण्डरी सिद्दीकपुर, मां दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी सिद्दीकपुर के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक, रामकिशुन सिद्दीकपुर, आर.एस. कान्वेंट हायर सेकेण्डरी ककोर गहना कुत्तूपुर के लिये परियोजना निदेशक, कमला नेहरू इण्टर कालेज अकबर आदम नियर शीतला चैकियां, भगवान गौतम बुद्ध इण्टर कालेज चम्मबलतारा के लिये विकास खण्ड अधिकारी करंजाकला, आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेण्डरी बोदरकपुर सुक्खीपुर, मोहम्मद हसन इण्टर कालेज सुक्खीपुर के लिये तहसीलदार सदर, मोहम्मद हसन पीजी कालेज, नगर पालिका इण्टर कालेज अटाला मस्जिद के लिये सहायक आयुक्त व्यापार कर, मुक्तेश्वर महाविद्यालय, टीडी महिला कालेज के लिये तहसीलदार न्यायिक सदर, टीडी इण्टर कालेज के लिये जिला सेवायोजन अधिकारी, राधिका बाल विद्या मंदिर शेखपुर, भारती महिला पीजी कालेज जफराबाद मार्ग, सावित्री कान्वेंट जूनियर हाईस्कूिल अम्बेडकर तिराहा के लिये उप जिला मजिस्टेªट सदर ज्ञानेन्द्र सिंह को मजिस्टेªट तैनात किया गया है।