नदी के किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश


  जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर पुलिस चैकी अन्तर्गत मियांपुर मोहल्ले में गोमती नदी के किनारे छोटी मस्जिद व मंदिर के बीच एक अज्ञात युवक की लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी जिनमें से किसी ने पुलिस को अवगत कराया तो पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लगभग 32 वर्षीय मृत युवक के शरीर पर केवल एक पैण्ट के अलावा कुछ नहीं था तथा उसके हाथ में लगे पेंट से मालूम होता है कि वह पेण्टर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके सिर में चोट के निशान थे तथा उसके शरीर में नदी का काफी पानी भी था। आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने उसके सिर पर हमला करके घटना को अंजाम देने के बाद मरने के बाद शव को नदी में फेंक दिया है जो बहते-बहते यहां चली आयी। फिलहाल पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।

Related

खबरें 8540381715883384820

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item