9 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/05/9_22.html
जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई के बैनर तले गुरूवार को स्थानीय कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगों को जिला प्रशासन को सौंपा गया। इसके पहले धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये किसान नेताओं ने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार करके किसानों को 8 घण्टे बिजली उपलब्ध करायी जाय। किसानों को धान का बीज व खाद सस्ते दामों पर उपलब्ध हो। बंद पड़े सभी गेहूं केन्द्रों को खुलवाकर मानक रेट पर किसानों से क्रय केन्द्रों द्वारा गेहूं खरीद के लिये कार्यवाही शुरू की जाय। सभी नहरों में पानी डाला जाय। जिले में गन्ना मील खुलवाया जाय। किसान पंचायत भवन का निर्माण कराया जाय। मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के राजकीय नलकूप की नाली पर ग्रामसभा सेमरी के प्रधान द्वारा अवैध ढंग से कराये गये अतिक्रमण को हटवाकर नाली खाली करायी जाय। जंघई से मछलीशहर सड़क की मरम्मत करायी जाय। राशन कार्डधारकों को मानक रेट पर राशन, तेल का वितरण कराया जाय। जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में धरना देने वालों में धर्मराज, शिव प्रताप, माता प्रसाद, राजबली यादव, बाबू राम पटेल, मेवा लाल, रामसनेही पटेल, आरपी सिंह, काशीनाथ, पुद्दन राम, चित बहाल सिंह, किरन तिवारी, हीरावती, सविता, सीता, करमू, सुखदेई, उषा पाल, गीता, सावित्री, वन्दना, संतोषी, पार्वती, चन्द्रावती, प्रेमशीला, महरूननिशा, मालती, केशा, राजकुमारी, अमृता, चिंता, महदेई, नीलम, कमला देवी, माया देवी, प्रेमा सहित सैकड़ों महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़े आदि प्रमुख रहे।