हौंसलाबुलंद चोरों ने नगदी सहित लाखों का माल उड़ाया

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ले में बीती रात हौंसलाबुलंद चोरों ने इस समय कट रही जबर्दस्त बिजली के चलते मकान की छत पर सोये परिजनों के नीचे न रहने का फायदा उठाया और घर में रखे लाखों रूपये के जेवर, नगदी सहित अन्य कीमती सामानों को पार कर दिया। चोरी की जानकारी परिजनों को तब हुई जब भोर में बिजली आने पर सभी लोग नीचे आये। मामले की जानकारी होने पर पुलिस हमेशा की तरह अपने खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंच गयी और तफ्तीश शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी वीरेन्द्र कश्यप पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद बीती रात रात अपनी पत्नी प्रीती व मां मोलावती देवी के साथ बिजली न रहने की वजह से घर की छत पर सोने चले गये। इधर मध्य रात्रि को बिजली न रहने और परिजनों द्वारा छत पर सोने का फायदा हौंसलाबुलंद चोरों ने उठाया। घर में घुसकर चोरों ने लगभग 4 लाख रूपये के जेवर, 50 हजार रूपये नगद सहित अन्य कीमती सामानों को पार कर दिया जिसकी जानकारी परिजनों को भोर में बिजली आने के बाद नीचे उतरने पर हुई। गृहस्वामी के अनुसार चोरी गये सामानों में उनके अलावा उनकी मौसी प्रेमा देवी का भी है जो यहीं पर रखी थीं। पीडि़त के अनुसार उनका 1 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, 1 नथिया, चांदी की 1 कर्धनी, 5 जोड़ी पायल, चांदी की चाभी पिन, कान का झाला और उनकी मौसी प्रेमा देवी का 2 मंगलसूत्र, 1 झुमका, 1 झाली, सोने का 1 चेन, 10 तोले का पायल, नाक की 3 कील, 1 नथिया, चांदी का चाभी का 1 छल्ला है। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने खोजी कुत्ते के साथ अपनी तफ्तीश शुरू कर दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला।

Related

खबरें 173764641888153835

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item