वार्षिक कैम्प में एनसीसी बच्चों को सिखाये गये कई गुर
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_22.html
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के प्रांगण में 5 यूपी कम्पनी का वार्षिक कैम्प बीते बुधवार से शुरू हो गया जो आगामी 30 मई तक चलेगा। इसी क्रम में गुरूवार को प्रातः 10 बजे कैम्प कमाण्डेंट कर्नल आषीत कंसल ने कैम्प की गतिविधियों से छात्रों को अवगत कराते हुये एकता, देशप्रेम, भाईचारा, ईमानदारी, चरित्रवान तथा नशाखोरी से दूर रहने का पाठ पढ़ाया और बताया कि कैम्प में होने वाले तमाम प्रकार की प्रतियोगिता जैसे- फायरिंग, मैप रीडिंग, गेम, ड्रिल, आप्टिकल, कल्चरल कम्पनीवार किया जायेगा। श्री कंसल ने बताया कि कैम्प में मैप रीडिंग, एलएमजी, हथियार खोलना, जोड़ना, डिल, फायरिंग पर विशेष पाठ्य योजना बनाकर छात्रों को सिखाया जायेगा। इसके लिये विशेष टेªनिंग आफिसर लगाये गये हैं। कैम्प में कुल 450 छात्र/छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं जो विभिन्न जनपदों व विद्यालयों से आये हैं। इन्हीं के मद्देनजर कुल जेसीओ 3 व एनसीओ 8 तथा एएनओ 6 लगाये गये हैं। साथ ही कैम्प एजूटेंट शैलेन्द्र नाथ सिंह, कैम्पन ओपी सिंह, कैप्टन रजनीश सिंह, फस्ट आफिसर रमेश चन्द्र सिंह, वीके सिंह, राम प्रकाश सिंह एवं सूबेदार मेजर केबी थापा, गुरूशरण सिंह, जेसीओ जगतार सिंह, राजवीर सिंह, कुलवीर सिंह, कृष्ण चन्द्र सिंह विशेष टेªनिंग प्रोग्राम में लगाये गये हैं। अन्त में बताया गया कि फायरिंग के प्रधान प्रशिक्षक का कार्य 98 यूपी एवं एनसीसी आफिसर कर्नल ओपी मिश्रा के जिम्मे है जो इस कैम्प के टेªनिंग आफिसर भी हैं तथा जिनके कुशल निर्देशन में फायरिंग का कार्य भी चल रहा है। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग भी उपस्थित रहे।