
जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर नगर की बैंक आफ बड़ौदा शाखा में बुधवार को रूटीन चेकिंग पर पहुंचे दारोगा ने धक्का लगने से आक्रोशित होकर बैंक कर्मी को पीट दिया। इतने पर गुस्सा नहीं थमा तो उसे घसीटते हुए थाने पर लेकर चले गए। इससे आक्रोशित बैंक कर्मियों ने कामकाज बंद कर दिया। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले में सुलह-समझौता करा दिया गया लेकिन बैंक की चाबी गुम होने से मामला गंभीर बना हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीओ मड़ियाहूं एवं सीओ मछलीशहर थाने पर आ धमके। दोनों पक्षों में सुलह-समझौता करा दिया लेकिन बैंक कर्मी को थाने पर ले जाते समय उक्त के पास से गुम हुई बैंक की चाबी को लेकर मामला गंभीर बना हुआ है। समाचार सम्प्रेषण तक इस मामले में कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया था। मारपीट की घटना की तस्वीर सीसी टीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है।