34 वर्ष बाद छात्र को मिली एलएलबी की डिग्री

जौनपुर : 34 वर्ष तक कानूनी लड़ाई के बाद छात्र को एलएलबी की डिग्री मिली। वह भी तब जब कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कुलसचिव की गिरफ्तारी का आदेश दिया। नगर के पुरानी बाजार निवासी अवधेश टीडी कालेज का छात्र था। 1980 में उसका एलएलबी तृतीय वर्ष का परीक्षाफल रोक दिया गया। उसने टीडी कालेज के प्राचार्य व गोरखपुर विश्वविद्यालय के खिलाफ मुकदमा दायर किया। मामला सामने आया तो टीडी कालेज के प्राचार्य ने सारी जिम्मेदारी गोरखपुर विवि की बताई। कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद कुलसचिव को तलब किया किंतु वे हाजिर नहीं हुए। इस पर कुलसचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इस मामले में कोर्ट ने कुलसचिव व टीडी कालेज के खाते से 5-5 हजार रुपये बतौर जुर्माना कुर्क किया। इस कार्यवाही के बाद सिविल जज विनय कुमार सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखा। इसे संज्ञान में लेते हुए राजभवन ने 22 अपै्रल को कुलसचिव को आदेश दिया। 29 अपै्रल को गोरखपुर विश्वविद्यालय में समिति की बैठक हुई जिसमें डिग्री प्रदान करने का निर्णय लिया गया। तब कुल सचिव ने वादी को अंकपत्र व डिग्री भेजा जो उसे 7 मई को मिली।

Related

खबरें 1010525444687106376

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item