सफाई सुपरवाइजर व टैक्स कलेक्टर निलंबित
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_5465.html
जौनपुर : अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला ने काम में लापरवाही बरतने वाले सफाई सुपरवाइजर अनवर खान व टैक्स कलेक्टर जावेद अहमद को बुधवार को निलंबित कर दिया। जिससे पालिका के अन्य कर्मचारियों में भय व्याप्त है।
नगर पालिका ईओ संजय शुक्ला कटघरा वार्ड में सुबह दस बजे निरीक्षण करने पहुंचे। जहां देखा कि एक नाले की सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर बहते हुए एक व्यक्ति के घर में पहुंच गया था। ईओ को देखकर स्थानीय लोगों ने गंदगी व साफ-सफाई न होने का दुखड़ा रोया। साथ ही मोहल्ले में कभी भी सफाई न होने की शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ ने कटघरा क्षेत्र में तैनात सफाई सुपरवाइजर अनवर खान को निलंबित कर दिया। इसके अलावा काफी दिनों से टैक्स के लंबित पत्रावलियों की शिकायत पर टैक्स कलेक्टर जावेद अहमद को निलंबित कर दिया। नगर में व्याप्त गंदगियों को देखकर अन्य क्षेत्रों में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है।