टूट जायेगा सारा रिकार्ड : धनंजय सिंह

 जौनपुर। सदर लोक सभा सीट से निर्दल प्रत्याशी सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि जिस तरीके से जाति धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठकर जनपद की जनता हमारा साथ दे रही है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि चुनाव परिणाम न सिर्फ हमारे पक्ष में होगा बल्कि पिछले सभी रिकार्ड टूट जाएंगें। उन्होंने कहा कि यह उनकी मेहनत और जनपद के लिए किए गए विकास का नतीजा है कि आज उन्हें सभी जाति एवं धर्म के लोगों का भारी स्नेह एवं समर्थन मिल रहा है। वे रविवार को लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भारी संख्या में जुटी समर्थकों की भीड़ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2002 से जिस तरीके से आप लोगों ने हमे भारी समर्थन दिया है। हमने आपके विश्वास की कसौटी पर हमेशा खरा उतरने की कोशिश की है। हर व्यक्ति को सम्मान देते हुए हमने उसके दुःख को हरण कर सुख देने का प्रयास किया और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि उनके राजनीति का उद्देश्य ही जनपद का चैमुखी विकास करना है। रविवार को नगर क्षेत्र के वजिदपुर दक्षिणी, मौर्या मार्केट, संत निरंकारी सतसंग भवन मडि़याहूँ पड़ाव पर जहां नुक्कड़ सभाएं आयोजित हुईं इसी क्रम में सांसद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सिरकोनी ब्लाॅक के भूपतिपट्टी, चैरामाता मंदिर, रामनगर भड़सरा, नेवादा, गोधना, माधोपट्टी, कचगाँव, कुद्दपुर मई, शिवापार आदि गांवों में दौरा कर लोगों से भेंट की और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। मडि़याहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी भवन में सतसंग में जुटे भारी संख्या में जुटे निरंकारी बंधुओं से भेट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। सांसद ने संत निरंकारी भवन नौपेड़वां, बक्शा, रानीमऊ और खुन्शापुर में भी लोगों से मुलाकात कर सहयोग व समर्थन की अपील किया। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और सम्मान के लिए चुनावी समर में उतरा हूं और प्रत्येक मतदाताओं द्वारा दिया गया मत उनके ऊपर कर्ज रहेगा जिसे अदा करने में वे अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। इस मौके पर आसुतोष सिंह, पंकज, मोनू सिंह, आनंद सिंह, प्रधान भोला सोनकर, प्रधान पप्पू मौर्या, करिया मौर्या, गोपी मौर्य, अशोक मौर्य, रतन मौर्य, आलोक सिंह, अबरार अहमद, शाह आलम, अनवर शमीम, बंशराज बिन्द, बाबूराम सिंह, मुन्ना निषाद, दिनेश हरिजन, बबलू कंहार, सुभाष मौर्य, छोटेलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 6259886825722688943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item