कालेजों में लिंग भेद व लैंगिक प्रताड़ना पर विषयक संगोष्ठी आयोजित


 जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रिपोर्ट सक्षम को दृष्टिगत रखते हुये महिला जागरूकता हेतु संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय एवं कालेजों में लिंग भेद व लैंगिक प्रताड़ना विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि बीकानेर विश्वविद्यालय की कुलपति चन्द्रकला पाडिया ने कहा कि नारीवाद में कहीं से पुरूषों का विरोध नहीं है, बल्कि स्त्री के हक की बात है। स्त्री व पुरुष दोनों ईश्वर की कृति है जिनकी अपनी विशेषताएं हैं। स्त्री होने के कारण उससे किसी प्रकार विभेद नहीं होना चाहिये। हमारे समाज ने ऐसे नियम बनाये जिसमें पुरुष को श्रेष्ठ व महिला को निम्न समझ लिया गया जबकि महिला किसी मामले ने पुरुष से कम नहीं है। प्रो. डीडी दूबे ने कहा कि महिला अपने में सक्षम है। फिर भी बदलते परिवेश में बहुत सारे मुद्दों पर उसे सुरक्षा व मजबूत करने की जरूरत है। आज महिला के प्रति समाज को संवेदनशील होने की जरूरत है। महिला प्रकोष्ठ की डा. वंदना राय ने विषय प्रवर्तन करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय एवं कालेजों में लिंग भेद व लैंगिक प्रताड़ना प्रति महिलाएं सचेत हो। अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल कहा कि आज इण्टरनेट का युग में महिला के समक्ष बहुत सारी चुनौतियां हैं। पारिवारिक, सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों से सामना करने के लिये उसे खुद अपने को समझकर सक्षम होने की जरूरत है। विश्वविद्यालय हर स्तर पर महिलाओं के प्रति संवेदनशील तरीके से उनके हितों को ध्यान में रखेगा। इस दौरान जनसंचार की शिक्षिका डा. रुश्दा आजमी ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन डा. नुपूर तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन करुणा ने किया। इस अवसर पर प्रो. रामजी लाल, डा. मानस पाण्डेय, डा. वंदना दूबे, डा.ॉचन्द्रकला, डा. संगीता साहू, डा. माया सिंह, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. एचसी पुरोहित के अलावा तमाम शिक्षक, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Related

जागरूकता 7755983218316072406

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item