सूबह आठ बजे से होगी मतगणना

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में सभी 9 विधानसभा के ए0आर0ओ0 एवं सहायकों को चलचित्र के माध्यम से मतगणना के बारे में जानकारी दी गयी। प्र0अ0 मत0कार्मिक पी.सी. श्रीवास्तव ने तकनीकि एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद ई0वी0एम0 से गणना की जायेगी।प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबुल तथा एक टेबुल ए0आर0ओ0 का लगाया जायेगा।प्रत्येक टेबुल पर प्रत्येक प्रत्याशी का एक चुनाव एजेण्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद चैकिया में मतगणना भीड़ को देखते हुए मतगणना निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने एवं चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने, मतगणना केन्द्र 500 मीटर परिधि के अन्तर्गत कोई भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी स्थायी अथवा अस्थायी कैम्प नही लगायेगा। मतगणना केन्द्र पर कोई भी अभिकर्ता मोबाइल फोन लेकर नही जायेगा। मतगणना परिसर में प्रत्याशी/मतगणना अभिकर्ता /निर्वाचन अभिकर्ता के अतिरिक्त मतगणना में लगे अधिकारी कर्मचारी को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति नही घुसेगा। पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दिया गया है।
        जिले के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों/ लोकसभा के प्रत्याशियों एवं एजेण्टों के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारी तथा आयोग के निर्देशों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया साथ ही जौनपुर एवं मछलीशहर लोकसभा में प्रयोग की गयी ई0वी0एम0 की तकनीकि जानकारी भी दी गयी।

Related

विडियो खबरें 2380980778138445512

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item