वाहनों की किल्लत, लटक कर यात्रा कर रहे लोग

जौनपुर : चुनाव ड्यूटी एवं शादी विवाह के चलते सड़कों पर वाहनों की किल्लत हो गई है। परिणामत: लोग गाड़ियों के पीछे लटक कर यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। खराब सड़कों पर लटक कर यात्रा करना जान को जोखिम में डालना माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में रोडवेज बसों को लगा दिया गया है। साथ ही विवाह मुहूर्त के पड़ने से वाहनों की खीच बढ़ गई है। ऐसे में प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोग सड़क पर वाहनों की कमी हो जाने के कारण परेशान हैं। सरकारी वाहन जहां चुनाव के कारण सड़कों पर कम ही दिख रहे हैं वहीं पर प्राइवेट चलने वाली गाड़ियां वैवाहिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह-शाम के वक्त हो रही है। उसी समय कार्यालय आने-जाने का वक्त रहता है। वैवाहिक कार्यक्रम से दोपहर में वाहन आते हैं तथा सायं ही चले जाते हैं। इसलिए मजबूरी में प्रतिदिन कचहरी आने वाले तथा विभिन्न कार्यालयों में तैनात लोग वाहनों के पीछे लटक कर यात्रा करते हैं। इधर जौनपुर मार्ग व बरईपार मार्ग जहां निर्माणाधीन होने के कारण दुर्घटना को जन्म दे रहा है। वहीं जंघई मार्ग वाहनों के आने-जाने से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में लटककर यात्रा करना जान को जोखिम में डालने के समान है। प्रशासन मामले को लेकर गंभीर नहीं है जिसके कारण समस्या बढ़ी है। रोडवेज बसों की कमी टूटी सड़क ऐसे में सड़क सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर यात्रा करना मजबूरी बन गई है। बदलापुर-तेजीबाजार, मछलीशहर-तेजीबाजार, तेजीबाजार-बक्शा मार्ग पर टूटी-फूटी सड़कों पर लटककर मंजिल तक पहुंचना लोगों की मजबूरी बन चुकी है।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 6994014567992693880

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item