छुट्टी मत मनाइएगा, राष्ट्र धर्म निभाइएगा
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_5973.html
![]() |
| file photo |
जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में रामलाल यादव के पान की दुकान पर अलसुबह बैठक बाजों का जमावड़ा तो पहले की तरह रहा लेकिन बातचीत का मौजूं आज दूसरे दिनों से अलहदा रहा।
वहां पहले से पान जमाए खड़े शाहिद खान ने सोमवार को पड़ने वाले वोट प्रतिशत पर अपना मुंह क्या खोला कि मौका लपकते ही बंगलौर से छुट्टी मनाने आए और मतदान की खातिर रुके शिबलू ने प्रदीप मास्टर की ओर इशारा करते हुए कहा भइया 'छुट्टी मत मनाइएगा, राष्ट्र धर्म निभाइएगा' उनका इशारा वोट देने की ओर रहा।

