बीजेपी के वाराणसी कार्यालय पर चुनाव आयोग का छापा, प्रचार सामग्री जब्त
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_6108.html
वाराणसी. बीजेपी के वाराणसी कार्यालय पर चुनाव आयोग की टीम ने छापा मारा है। चुनाव आयोग की टीम को बीजेपी के सिगरा इलाके में स्थित कार्यालय पर छापेमारी के दौरान भीतर से तो कुछ नहीं मिला लेकिन कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी से प्रचार-सामग्री मिली है। प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया गया है। प्रशासन के मुताबिक, सूचना मिली थी कि भाजपा कार्यकता पार्टी बैज, पेंपलेट्स और टी-शर्ट्स बांटने वाले थे जिसके चलते यह कानूनी कार्रवाई की गई।
प्रशासन का कहना है कि जब चुनाव प्रचार का समय खत्म हो चुका है, ऐसे में प्रचार- सामग्री की आवाजाही सही नहीं है। उधर, भाजपा कार्यकताओं ने चुनाव पर्यवेक्षक टीम का कड़ा विरोध किया है। बीजेपी नेताओं ने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताया है।
