सवा सौ निराश्रित लोगों को संस्था ने दी आर्थिक मदद

  जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के देवकली प्राथमिक विद्यालय के शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को मानव विकास संस्था द्वारा एक समारोह आयोजित करके 130 निराश्रित लोगों को आर्थिक सहायता दिया गया। इसके पहले संस्था द्वारा गत दिवस अग्निकाण्ड पीडि़तों, विधवा, वृद्धा, विकलांगों को आर्थिक सहायता देने के लिये 140 लोगों का चयन हुआ। इसी को लेकर आज आयोजित समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी विवेक यादव ने कहा कि आज लोगों को अपने हित व लाभ के लिये किसी स्तर पर उतर जा रहे हैं। अपने रिश्तों को भी तोड़ने से परहेज नहीं करते। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बेटे भी अपने दायित्वों से भटक चुके हैं जबकि लोगों की सेवा ही समाज की असली सेवा है। इसी क्रम में पूर्व प्रधानाचार्य जगन्नाथ यादव ने कहा कि सेवा ही मोक्ष का रास्ता है। इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिये। समाजसेवी चन्द्रभूषण ने कहा कि पूजा-पाठ का हिस्सा ही सच्ची सेवा है। बशर्ते लगन होनी चाहिये। अन्त में मुख्य अतिथि श्री यादव ने 130 निराश्रित लोगों को वस्त्र सहित 3-3 हजार रूपये नगद दिया गया। निराश्रित लोगों में 70 महिलाएं भी शामिल रहीं जो करंजाकला क्षेत्र के कुकुड़ीपुर, मंगदपुर, जेठपुरा, मनवल, सुल्तानपुर, भैसनी, जोसापुर, टाड़ी, शब्दरगंज, फरीदाबाद, खम्भोरी रहे। इस अवसर पर भरत जी, रमाशंकर, ओम प्रकाश, शिरोमणि यादव, सुरेन्द्र सिंह, राजेश यादव, अशोक, कन्हैया लाल, रामनयन, कमलेश, राजेन्द्र सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंगला प्रसाद ने किया। अन्त में संस्थापक उमाशंकर यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 2328430717869674309

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item