स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

  जौनपुर। सिफ्सा एवं यूएस एड्स के सहयोग से हिन्दुस्तान लैटेक्स फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट (एचएलएफपीपीटी) द्वारा संचालित मेरि गोल्ड हास्पिटलों में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां जौनपुर सहित आस-पास के क्षेत्र से मेरि तरंग सदस्यों के माध्यम से आयीं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श डा. विजयलक्ष्मी पटेल एवं उने सहयोगियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात् डा. पटेल व डा. प्रीति सिंह द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं का सत्माशा गोद भराई की रस्म का आयोजन हुआ जहां सभी गर्भवती महिलाओं को फल एवं पौष्टिक आहार का पैकेट डा. पटेल व डा. सिंह द्वारा भेंट किया गया। इसके बाद डा. पटेल ने सभी गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर चेकप के लिये मेरि तरंग सदस्यों से कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से आप उन बहुत सारी महिलाओं को जागरूक कर लाभान्वित करा सकती हैं जो महिलाएं अच्छी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं। इस अवसर पर मेरि गोल्ड हेल्थ नेटवर्क के संचार अधिकारी संदीप कुमार व्यवस्था के साथ रहे। अन्त में श्री कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

स्वास्थ 6918606490449595990

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item