सियासी माथापच्ची के बीच अटकलों को लगे 'पर'

जौनपुर : लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद अब जीत-हार को लेकर सियासी माथापच्ची तेज हो गई है। किसकी होगी जीत, किस-किस के बीच रहा मुख्य मुकाबला, इसको लेकर सबके अपने-अपने दावे के बीच अटकलों को मानों 'पर' लग गए हैं। जगह-जगह बइठकी करने वाले बैठकबाज कहीं जुबानी तो कहीं कागज-कलम के साथ जाति व क्षेत्रवार मतदाताओं के रुझान की पूरे दिन पड़ताल करते रहे। राजनीतिक विश्लेषक अलग-अलग स्थानों से अपने लोगों से वार्ता कर चुनावी हाल के बाबत वार्ता आधारित अपने तथ्यों के बूते जीत-हार की भविष्यवाणी करते सुने गए। बहरहाल 16 मई को होने वाली मतगणना के बाद 'दूध का दूध, पानी का पानी' भले ही अलग होगा लेकिन तब तक 'अपनी ढपली-अपना राग' का सिलसिला फिलहाल बदस्तूर जारी रहेगा। जौनपुर व मछलीशहर क्षेत्र की चुनावी गणित फिलहाल अलग-अलग दिखलाई पड़ रही है। जौनपुर क्षेत्र में जाति की तपिश व लहर में जहां कांटे की टक्कर के आसार जताए जा रहे हैं वहीं मछलीशहर क्षेत्र को लेकर भविष्यवाणी का आधार जौनपुर क्षेत्र से अलहदा है। वहां पार्टी के हिसाब से मतों के धु्रवीकरण के कयास लगाए जा रहे हैं। बहरहाल इन अटकलबाजियों पर पूर्ण विराम मतगणना की समाप्ति के बाद ही लग सकेगा।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 7380808571597413216

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item