सत्ता पक्ष की शह पर पुलिस ने गांव में किया तांडव

जौनपुर : सत्ताधारी दल की शह पर पुलिस ने केराकत कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में तांडव किया। घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। भारतीय जनता पार्टी के के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बैठक कर उक्त आरोप लगाया। चुनाव आयोग से मामले की जांच कर पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान के लिए बाध्य करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी डा.नृपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि शिवरामपुर खुर्द गांव के बूथ संख्या 266 पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा था। इसी दौरान बूथ पर तैनात एक पुलिस कर्मी महिलाओं को सत्ताधारी दल के चुनाव चिह्न पर मतदान के लिए बाध्य करने लगा। आदेश न मानने वाली महिलाओं का हाथ पकड़कर बाहर निकालने के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगा। जानकारी होने पर जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो घटना को दूसरा स्वरूप देते हुए उस पुलिस कर्मी ने हवाई फायरिंग कर उपद्रव की झूठी सूचना दे दिया। पुलिस के अधिकारियों ने भी मामले की जांच किए बिना ग्रामीणों को न केवल फर्जी मुकदमे में फंसाकर चालान कर दिया बल्कि गांव में घुसकर तांडव भी किया जबकि शांतिपूर्ण मतदान की पुष्टि पीठासीन अधिकारियों ने भी अपनी डायरी में की है। बैठक में डा.जेएन सिंह रघुवंशी, राम प्रकाश सिंह, केराकत मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार दुबे, सुरेंद्र सोनकर, अखिलेश सिंह, पथरू सिंह, डा.अजय सिंह, अशोक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 4605728712321388375

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item