आग से जले 43 छप्पर, चार कच्चे मकान

जौनपुर : जिले में मंगलवार को अगलगी की कई घटनाओं में 43 छप्पर व चार मकान जल गए जिसमें नकदी सहित लाखों रुपये के गृहस्थी के सामान नष्ट हो गए। बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव में 38 छप्पर व तीन कच्चे मकान जलकर राख हो गए जबकि अन्य स्थानों पर पांच छप्पर व एक कच्चा मकान जला। बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव में केवला देवी के चूल्हे की राख से उड़ी चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। इससे केवला देवी का दो छप्पर, एक बकरी और 20 हजार नकद जल गया। जब तक लोग आग बुझाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया। दो घंटे बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के पहले भवानी देवी का कच्चा मकान, ओम प्रकाश का दो छप्पर, विजय शंकर का कच्चा मकान, बल्लन धोबी का दो छप्पर, बाबू लाल का एक छप्पर, अमरनाथ दो छप्पर, रजई का दो छप्पर, लौटू धोबी का दो छप्पर एक बकरी, एक पड़वा, पंधारी, पन्नालाल, शशिकांत, अशोक, वीरेंद्र, माने, रामनरेश का दो-दो छप्पर, बलदेव का तीन छप्पर, कल्लू धोबी का एक कच्चा मकान, कांता यादव रामधनि का एक, लालता, बबऊ का तीन छप्पर जल गया। उधर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर निवासी प्रेमा देवी का कच्चा मकान जल गया। जबकि खुटहन थाना क्षेत्र के उचैना गांव निवासी अरविंद कुमार यादव का चार रिहायशी छप्पर जल गया।

Related

खबरें 7532910737468066598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item