हज़रत अलीं के जन्म दिन पर काटा गया केक , बच्चो को दिया गया उपहार

 जौनपुर में अली फाउंडेशन के तत्वाधान में आज शाही किला गेट पर हजरत अली का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर शिया समुदाय के लोगो ने 51 किलो का केक काटा गया और बच्चो को उपहार में कापी पेन्सल और टाफी बिस्कुट वितरित किया गया ।  इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मोहम्मद साहब के दमाद व मुस्लमानों की खलीफ़ा हज़रत अली की जन्मदिन पर इमामबाड़ों और इमामचौको पार कर्यक्रम हुआ लोगोँ ने ईमाम छौक पार चिरागां कार अतिशबाज़िया किया । साथ ही महफ़िलो और मिलाद खा सिलसिला भि क़ल रात स है ज़ारी  हैं । नगर के इमामबाड़ा इस्लाम मरहूम मे मह्फिल क़ा आयोज़न  कई मशहूर शायर ने हज़रत अली की शान में कसिदखानी किया । इस मौके पर तक़रीर करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हूसैन जैदी ने  मौला आलि की  सीरत पर रौशनी डालतें हूए कहाँ की  हज़रत अलीं  ने दुनिया को  अम्न का पैगाम दिया है ।  साथ ही उन्होंने गरीबो बेसहारा लोगों की मदद करने की भि सीख़ दीया हैं । मौलाना ने बताया की हज़रत अली के शासनकाल में कभी भी कोई गरीब भूखा नहीं सोया ।    

Related

पर्व 321320150321849986

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item