फीस को लेकर शिक्षक पर जानलेवा हमला, हालत चिन्ताजनक

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बेसहूपुर गांव में रविवार को आधा दर्जन लोगों ने एक शिक्षक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिन्हें गम्भीरावस्था में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल शिक्षक विपिन सिंह 38 वर्ष पुत्र रामजीत सिंह निवासी गौरा थाना खुटहन हैं जो रामहरख सिंह मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पौधल रामपुर जिला सुल्तानपुर में समाज शास्त्र के शिक्षक हैं। घायल के परिजनों के अनुसार विपिन क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के उद्देश्य से अपने महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने का कार्य करते हैं। इसी को लेकर क्षेत्र के बेसहूपुर गांव निवासी अवनीश सिंह को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के लिये विपिन ने अपने महाविद्यालय में दाखिल कराया था। बीते शनिवार को अवनीश की परीक्षा थी जहां बाकी फीस की मांग की गयी तो उन्हें नागवार लगा। इसी को लेकर रविवार को अरूण दूरभाष के माध्यम से विपिन को अपने घर बुलवाया जहां पहले से ही इलू सिंह, प्रमोद सिंह व अरूण सिंह मौजूद रहे। विपिन के पहुंचते ही वहां उपस्थित सभी लोगों ने धारदार हथियार से विपिन पर हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायलावस्था में उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से हालत की नाजुकता को देखते हुये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था तथा उधर लिखित रूप से तहरीर थाना पुलिस को भी दे दी गयी है।

Related

खबरें 3883941050181102606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item