
सोनभद्र. बभनी थाना क्षेत्र के देवहार पूर्वी गांव में गुरुवार को एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया। दुष्कर्म करने वाला उसी के गांव का एक 16 वर्षीय किशोर है। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।
लड़की के पिता के मुताबिक, घटना 16 मई की है। जब रीता (बदला हुआ नाम ) परीक्षा देकर जंगल के रास्ते घर लौट रही थी उसी दौरान गांव का ही रहने वाला मनोज कुमार ने उसे डरा धमकाकर बलात्कार किया। बच्ची आठवीं कक् की छात्रा है। उसने इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर किसी से इस बारे में जिक्र किया तो अंजाम बुरा होगा।
घटना के बाद पीड़िता सदमे में रहने लगी। इसके बाद उसके पिता और घरवालों ने उदासी का कारण पूछा, तो उसने आपबीती बताई। बच्ची को साथ लेकर घरवाले थाने पहुंचे और वहां पुलिस को सारी घटना के बारे में बताया ।
बभनी एसओ मनोज कुमार पांडेय ने इस घटना को गंभीरता से लिया और बलात्कार के आरोपी पर धारा 3/4 (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।