सेक्टर मजिस्ट्रेट के बेटे ने EVM के साथ फेसबुक पर डाली फोटो, बाप-बेटे पर केस दर्ज

वाराणसी. काशी में एक बार फिर से उस समय हड़कंप मच गया, जब सेक्टर मजिस्ट्रेट के बेटे ने सोशल साइट्स पर ईवीएम मशीन के साथ तस्वीर डाल दी। आम आदमी पार्टी के लोगों ने मामला चुनाव आयोग तक पहुंचाया और शिकायत की। कैंट थाने में पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाराणसी का रहने वाले अंकित गौरव श्रीवास्तव ने सोशल साइट्स पर ईवीएम मशीन के साथ तस्वीरें अपलोड कीं। वह जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एज्यूकेशन नोएडा में कार्यरत है। सवाल उठता है कि इतनी ईवीएम मशीन इसके घर में क्यों हैं? यह तस्वीरें 12 तारीख के पहले की हैं, जब पोलिंग पार्टियां 11 तारीख को रवाना हो चुकी थीं। गौरव के पिता एके श्रीवास्तव सेक्टर मजिस्ट्रेट थे। उनका बेटा गौरव बिना अनुमति के मशीनों को बाहर निकाल कर फोटो खिंचवाने लगा। इतना ही नहीं, इन तस्वीरों को आम आदमी पार्टी के लोगों ने चुनाव आयोग तक पहुंचाया और शिकायत की। कैंट थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट थाने के सीनियर इंस्पेक्टर विपिन राय ने बताया कि एके श्रीवास्तव सेक्टर मजिस्ट्रेट होने के नाते 11 तारीख को दो रिजर्व मशीन लेकर घर चले गए थे। उनके बेटे गौरव श्रीवास्तव ने मशीनों को बाहर निकाल लिया, जो कानूनन नहीं होना चाहिए। विपिन राय ने बताया की गौरव ने एवीएम मशीनों के साथ ली गईं तस्वीरों को फेसबुक और ट्विटर पर डाल दिया। चुनाव आयोग से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिता-पुत्र के खिलाफ 129-1,134-1,136-2 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। रिजर्व ईवीएम मशीन का इस्तेमाल पहली मशीन खराब होने पर किया जाता है।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 4365281471896460552

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item