सड़क हादसे में युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_586.html
जौनपुर : केराकत नगर के बाईपास मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर टाटा सूमो के धक्के से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे रिश्तेदार की हालत गंभीर है। वहीं जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 13 लोग घायल हो गए।
मुर्तजाबाद निवासी सुरेंद्र खरवार (22) अपनी बहन संगीता को उसके घर मारिकपुर छोड़कर सरौनी पूरब पंट्टी स्थित रिश्तेदार के यहां चला गया। वापस लौटते समय बाईपास मार्ग पर ओवरटेक कर रहे टाटा सूमो ने अनियंत्रित होकर उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया। जिसके चलते सुरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा फुफेरा भाई दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक अन्य घटना में जफराबाद क्षेत्र के सेंवईनाला के समीप दो बाइकों की टक्कर में डा.माया शंकर (42) निवासी पसेंवा, जोगिंदर निषाद (25) निवासी मोहिउद्दीनपुर, गोरे लाल (26) निवासी गजना घायल हो गए। जिला अस्पताल में उपचार के बाद डा.माया शंकर की हालत नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया गया।
सिद्दीकपुर के समीप ट्रैक्टर के धक्के से मोटर साइकिल सवार बबलू (20), अबूसाद (22) निवासी मानीकला खेतासराय घायल हो गए।
सिरकोनी के हौज गांव के समीप इंडिको व मोटर साइकिल की टक्कर में आकाश (20) व डा.एसएल दुबे घायल हो गए। फैजाबाद के अस्पताल में तैनात डा.दुबे अपने घर वाराणसी जा रहे थे।
मछलीशहर-जंघई मार्ग पर जमुहर बाजार में बोलेरो व मोटर साइकिल की भिड़ंत में सुरेंद्र (22) निवासी जगदीशपुर घायल हो गए।
शाहगंज क्षेत्र सरायमोहिद्दीनपुर में मोटर साइकिल असंतुलित होकर पलट जाने से पुष्कर (20) व राजन (23) घायल हो गए।
गौराबादशाहपुर के कुकहां-आरा मार्ग पर मोटर साइकिल असंतुलित होकर पलट जाने से अभिमन्यु (32) व उनकी पत्नी विनीता (25) घायल हो गईं।
चंदवक बाजार के समीप मोपेट में साड़ी फंस जाने के कारण रीता देवी (40) पत्नी जय प्रकाश निवासी जय प्रकाशपुर चोलापुर वाराणसी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।