जौनपुर: मछलीशहर तहसील के एक अधिवक्ता के परिजनों की गांव में पड़ोसी ने पिटाई कर दी। इससे खफा वकील एडीएम के कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। वकीलों ने त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई। उप जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष सुजानगंज को कार्रवाई का निर्देश जारी किया तो मामला शांत हुआ।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी बनवारीलाल चौबे मछलीशहर तहसील में वकील हैं। गुरुवार को एक आम के वृक्ष को काटने को लेकर विवाद हुआ जिसमें विपक्षी ने परिवार के लोगों की पिटाई कर दी। शुक्रवार को मामला संघ में उठाते हुए पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। संगठन के पदाधिकारियों के साथ एकत्रित अधिवक्ता उप जिलाधिकारी शिव सिंह के पास गए। एसडीएम ने दूरभाष पर थानाध्यक्ष सुजानगंज को मामले में दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।