दुकान से टकराया ट्रक, भारी नुकसान
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7831.html
सिकरारा (जौनपुर): जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर शुक्रवार को एक ट्रक बंद दुकान से टकरा गया। जिससे ट्रक व दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही दुकान के अंदर के सामान टूट गए।
जौनपुर की ओर से एक खाली ट्रक भोर में इलाहाबाद की ओर जा रहा था। सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज के पास चालक को झपकी आ गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर राम पलट अग्रहरि की मोबाइल व कंप्यूटर की दुकान से टकरा गया। ट्रक की गति तेज होने के कारण दुकान का शटर, अंदर लगे कांच के काउंटर टूट गए। जिसके चलते काउंटर पर रखा एक लैपटाप और एक कंप्यूटर भी गिरकर टूट गया। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।