शकुंतला विद्यालय के बच्चों सहित शुभ्रा सिंह ने विद्यालय व परिवार का नाम किया रोशन

 जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहां छात्रों की जगह छात्राओं का दबदबा रहा, वहीं नगर के सिविल लाइंस के पास संचालित शकुंतला सेण्ट्रल एकेडमी का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 10वीं के छात्र वरूण सिंह ने शत प्रतिशत अंक अर्जित करके परिवार सहित विद्यालय का नाम बढ़ाया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं की परीक्षा परिणाम में इस विद्यालय के वरूण सिंह, ऋतिक चैहान, प्रतिमा यादव एवं प्रमोद यादव को सीजीपीए 10 मिला, वहीं सीजीपीए 98 व 96 पाने वाले अंकित यादव, आयुष प्रताप सिंह, निखिल पाल, श्वेता गुप्ता, हिना जायसवाल, कु. निर्मित गुप्ता व अंकित चैहान हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय के निदेशक अवनीश शुक्ल व प्रधानाचार्य विजय शंकर दूबे सहित कम्प्यूटर प्रोग्रामर अंकित जायसवाल ने सभी छात्र/छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
    इसी क्रम में नगर के राधिका बाल विद्या मंदिर की होनहार छात्रा शुभ्रा सिंह 9.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय सहित पूरे परिवार का नाम रोशन किया। मियांपुर मोहल्ला निवासी समाजसेवी हरि प्रसाद सिंह की पौत्री एवं जिला वालीबाल संघ के सचिव/समाजसेवी विजय सिंह बागी की पुत्री शुभ्रा ए1 की श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया जिन्होंने कहा कि वह बड़ी होकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इस उपलब्धि का श्रेय अपनी गृहिणी माता संगीता सिंह व पिता विजय सिंह बागी के अलावा अपने दादा हरि प्रसाद सिंह को देने वाली शुभ्रा सिंह का कहना है कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता, यदि लक्ष्य निर्धारित हो।
    सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार सेंट जांस स्कूल की निधि सिंह, सौम्या रत्नम श्रीवास्तव एवं जयंती सिंह ने क्रमशः 94.67 प्रतिशत, 91.50 प्रतिशत एवं 91.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय सहित परिवार एवं जनपद का नाम रोशन किया है। इस खुशी का इजहार करते हुये विद्यालय परिवार ने बताया कि विद्यालय में कुल 167 बच्चों में से 166 ने उत्तीर्ण किया जबकि मात्र एक छात्र फेल हो गया। सभी बच्चों में 113 छात्र एवं 54 छात्राएं हैं।

Related

खबरें 5355248957859231763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item