जिलाधिकारी ने किया जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जहां मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व जिला पंचायत राज अधिकारी एके सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें पता चला रईस अहमद सहायक लेखाकार द्वारा उपस्थिति रजिस्टर कार्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद हस्ताक्षर नहीं बनाया गया मिला जिस पर उसको समय से उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाने हेतु निर्देशित किया गया जबकि शेष कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम प्रधानों के विरूद्ध प्राप्त शिकायती पत्रों पर जांच सम्बन्धी पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। राकेश सिंह कनिष्ठ लिपिक, बृजेश यादव कनिष्ठ लिपिक एवं दिनेश कुमार वरिष्ठ लिपिक द्वारा ग्राम पंचायत की शिकायतों से सम्बन्धित कार्य देखा जाता है। ग्राम चैकीकला विकस खण्ड मछलीशहर के ग्राम प्रधान के विरूद्ध जांच पत्रावली का अवलोकन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान के विरूद्ध सहायक विकास अधिकारी (पं.), खण्ड शिक्षा अधिकारी, मछलीशहर द्वारा भी आख्या काफी समय पहले दी गयी है। इसके बावजूद भी जान-बूझकर राकेश कुमार कनिष्ठ लिपिक द्वारा पत्रावली दबाकर रखी गयी है जिसके लिये वह प्रथम दृष्टया दोषी हैं। इस सम्बन्ध में इनका वेतन रोकते हुये 3 दिन के अंदर राकेश कुमार कनिष्ठ लिपिक अपना स्पष्टीकरण जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करें कि क्यों न उक्त कृत्य के लिये उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाय। इसी प्रकार कादीपुर (सिरकोनी) की वर्ष 2012 से धनंजयपुर (रामपुर), जंगीपुर खुर्द ग्राम पंचायत के शिकायत से सम्बन्धित पत्रावली लम्बित है। ग्राम पंचायत की शिकायतों से सम्बन्धित अन्य पत्रावलियों के अवलोकन से स्पष्ट है कि सम्बन्धित तीनों लिपिकों के स्तर पर काफी संख्या में पत्रावलियां लम्बित है। पंचायत राज अधिकारी सम्बन्धित लिपिकों से उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करे कि क्यों न उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जाय। ग्राम पंचायत की शिकायतों से सम्बन्धित जांच आख्या कई जांच अधिकारियों के स्तर पर लम्बित है। इन्हें शीघ्र जांच आख्या प्रस्तुत किये जाने हेतु अनुस्मारक पत्र भिजवाया जाय। जिन जांच अधिकारियों द्वारा दो अनुस्मारक पत्र के बावजूद जांच आख्या न दी जाय, उनका वेतन आहरण रोका जाय एवं उसकी प्रति वरिष्ठ कोषाधिकारी को दी जाय। जिला विकास अधिकारी मासिक बैठक में ग्राम पंचायतों की शिकायतों का विवरण रखकर समीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी विस्तृत रूप से ग्राम पंचायतों/ग्राम प्रधान से सम्बन्धित लम्बित जांच पत्रावलियों को निकलवाकर देख लें एवं यह सुनिश्चित करें कि कोई पत्रावली लम्बित न रहे। इसका प्रमाण पत्र सम्बन्धित तीनों लिपिकों से ले लिया जाय। निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ शौचालयों के निर्माण का कार्य अभी अवशेष है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसकी विस्तृत समीक्षा कर लें एवं जिन सहायक विकास अधिकारी (पं.) के क्षेत्र में उक्त योजनान्तर्गत कार्य पूर्ण न हो, उनका वेतन आहरण रोका जाय एवं उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। स्वच्छ शौचालय के निर्माण का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर अवगत कराया जाय। 13वां वित्त व राज्य वित्त के कार्यो की समीक्षा की गयी एवं पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। इस कार्यालय में रईस अहमद सहायक लेखाकार द्वारा यह कार्य देखा जाता है। पत्रावलियों के अवलोकन से स्पष्ट है कि वर्ष 2012-13 व 2013-14 की उक्त योजनान्तर्गत विकास खण्डवार कोई कार्य योजना नहीं प्राप्त है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित लिपिक द्वारा अपेक्षित पत्राचार, अनुस्मारक पत्र व दोषी सहायक विकास अधिकारी (पं.) का वेतन रोककर उनके विरूद्ध कार्यवाही नहीं करायी गयी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित लिपिक द्वारा लापरवाही बरती गयी है जिसके लिये पंचायत राज अधिकारी सम्बन्धित लिपिक का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या के साथ प्रस्तुत करे कि क्यों न उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। कार्ययोजना न भेजने के लिये दोषी सहायक विकास अधिकारी (पं.) के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित करायें। शीघ्रातिशीघ्र कार्ययोजना प्राप्त कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। सफाईकर्मियों के वेतन आहरण रजिस्टर का अवलोकन किया गया। यह कार्य धनंजय यादव वरिष्ठ लिपिक द्वारा देखा जाता है। चन्द्र प्रकाश सफाईकर्मी डोभी लगभग डेढ़ वर्ष से अनुपस्थित चल रहा है। सम्बन्धित लिपिक द्वारा इस सम्बन्ध में मात्र अब तक नोटिस भिजवायी गयी है। इतनी लम्बी अवधि से अनुपस्थिति के लिये दोषी के विरूद्ध बर्खास्तगी के सम्बन्ध में नियमानुसार कोई कार्यवाही नहीं करायी गयी है। इससे स्पष्ट है कि सम्बन्धित लिपिक अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति लापरवाह है। इनका वेतन रोकते हुये 3 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि शासन की मंशानुसार समय से कार्यालय मौजूद होकर जनससमयाओं का त्वरित निस्तारण करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Related

खबरें 3364049585896152631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item