शादी से पहले लड़कियां क्यों करती हैं बीएड
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_8684.html
रुहेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित राज्य
स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा शहर में सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा में शहर
के अलावा सूबे के अन्य जनपदों और दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राओं ने भी
हिस्सा लिया। इसमें लड़कियों की भागीदारी अधिक रही। लड़कियों से बातचीत के
दौरान कुछ दिलचस्प बातें सामने आईं। छात्राओं ने बताया कि अधिकतर
लड़कियां इसलिए बीएड करती हैं कि शादी के दौरान लड़की के परिवार वाले
लड़कों के परिवार वालों से कह सकें कि हमारी बिटिया ने बीएड किया है।
बताते चलें कि इस परीक्षा के लिए शहर के महात्मा गांधी काशी
विद्यापीठ में नोडल सेंटर बनाया गया था। इस नोडल सेंटर से वाराणसी,
मिर्ज़ापुर और भदोही जनपद में परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा की वजह से
रोडवेज, रेलवे स्टेशन और शहर के होटलों और लॉज में छात्रों काफी भीड़ रही।
आजमगढ़ से आई छात्रा रूपाली सिंह ने बताया कि इस बार छात्रों में बीएड
के प्रति रुझान कम हुआ है, क्योंकि बीएड करने के बाद हज़ारों लोग बेरोज़गार
बैठे हैं। लड़कियां बीएड इसलिए कर रही हैं कि उनके घर वालों को शादी में
बताना है कि लड़की बीएड है।
सुरभि ने बताया कि शादी के रिश्ते आ रहे हैं, ज्यादातर लड़के वालों के
परिवार से डिमांड है कि लड़की बीएड की है या नहीं। अंजू ने बताया कि उसके
ससुराल से भी मांग है, बीएड कर टीचर बनने की। मधुलिका ने बताया कि भावी पति
की इच्छा है कि मैं बीएड करूं। फार्म भी उन्होंने ही भरवाया है।

