शाहगंज की जनता ने चेयर मैन से कहा पियो गन्दा पानी

शाहगंज (जौनपुर) : नगर पालिका परिषद की पेयजलापूर्ति में गंदा पानी आने की शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों की चेयरमैन जितेंद्र सिंह से तीखी नोकझोंक हुई। बाद में चेयरमैन को लेकर नागरिक उस स्थल पर पहुंचे, जहां पर खुदाई के बाद से गंदा पानी आ रहा है। नगर के मुख्य मार्ग स्थित रामलीला भवन चौक के आस-पास नगरपालिका की वाटर सप्लाई में गंदा पानी आ रहा है। यह समस्या करीब एक माह पूर्व तब शुरू हुई जब मुख्य मार्ग पर सीवर लाइन बनाने के लिए खुदाई की गई। नागरिक इस समस्या को लेकर कई बार पालिका प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। समस्या से त्रस्त होकर बुधवार की दोपहर त्रिभुवन नाथ गुप्ता, कमलेश कुमार अग्रहरी, प्रदीप कुमार, हनुमान प्रसाद, देवेश, गीता, जया, सुनीता, बीना देवी, सुशीला देवी, सोनी, अमरावती आदि नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और शिकायत करते हुए अधिशासी अधिकारी सीताराम से समस्या के निदान की मांग की। ईओ ने मोबाइल पर काल करके चेयरमैन जितेंद्र सिंह को भी बुलवा लिया। चेयरमैन व नागरिकों के बीच तीखी नोंकझोंक होने लगी। गीता ने गंदा पानी भरा बोतल चेयरमैन की तरफ पीने की बात करते हुए बढ़ाया तो वे आग बबूला हो गए। खैर नागरिकों के दबाव में जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और समस्या से अवगत हुए। समस्या के शीघ्र निबटारे का आश्वासन दिया।

Related

खबरें 4759420885409596159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item