घड़रोज से टकराकर बीमा एजेंट की मौत

जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव के समीप घड़रोज से टकराकर बीमा अभिकर्ता की मौत हो गई। वह मोटर साइकिल से जलालपुर जा रहे थे। वहीं जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। एक की हालत नाजुक है। रेहटी गांव निवासी देवनाथ सिंह मोटर साइकिल से जलालपुर जा रहे थे। गांव से आगे वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक घड़रोज सड़क पार करने लगा जिसकी चपेट में आकर वह गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके मौत की सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। गौराबादशाहपुर के जिवली मोड़ के समीप मोटर साइकिल से गिरकर गीता देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद निवासी उदियावां थाना बरदह आजमगढ़ घायल हो गई। केराकत के सर्की पुलिया के पास मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलट जाने से राम नारायण यादव घायल हो गए। वहीं मछलीशहर के मरी माई के धाम के समीप अनियंत्रित ट्रक पलट गया। हादसे में चालक जितेंद्र बहादुर सिंह निवासी प्रतापगढ़ घायल हो गया।

Related

खबरें 2100413997909780746

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item