घड़रोज से टकराकर बीमा एजेंट की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_6118.html
जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव के समीप घड़रोज से टकराकर बीमा अभिकर्ता की मौत हो गई। वह मोटर साइकिल से जलालपुर जा रहे थे। वहीं जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। एक की हालत नाजुक है।
रेहटी गांव निवासी देवनाथ सिंह मोटर साइकिल से जलालपुर जा रहे थे। गांव से आगे वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक घड़रोज सड़क पार करने लगा जिसकी चपेट में आकर वह गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके मौत की सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।
गौराबादशाहपुर के जिवली मोड़ के समीप मोटर साइकिल से गिरकर गीता देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद निवासी उदियावां थाना बरदह आजमगढ़ घायल हो गई।
केराकत के सर्की पुलिया के पास मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलट जाने से राम नारायण यादव घायल हो गए। वहीं मछलीशहर के मरी माई के धाम के समीप अनियंत्रित ट्रक पलट गया। हादसे में चालक जितेंद्र बहादुर सिंह निवासी प्रतापगढ़ घायल हो गया।