धन खर्च में फिर सबसे आगे भाजपा प्रत्याशी

जौनपुर : लोकसभा चुनाव का सियासी ताप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रमुख पार्टी के उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके चलते जमकर धन खर्च किया जा रहा है। प्रमुख दलों के कार्यालयों से लिए गए आंकड़ों पर गौर करें तो धन खर्च करने में फिर सबसे आगे भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार रहा। निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को चुनाव में 70 लाख रुपये तक खर्च करने की अनुमति दिया है। ऐसे में उम्मीदवार भी धन खर्च करने में कंजूसी नहीं कर रहे है। आंकड़ों के मुताबिक 73-जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 76 हजार रुपये खर्च किया। सपा प्रत्याशी व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव और कांग्रेस के रवि किशन शुक्ल ने 75-75 हजार रुपये खर्च कर इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा बसपा के सुभाष पांडेय ने महज 45 हजार रुपये खर्च करने का ब्योरा तैयार किया।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 7814211038758962595

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item