वकीलों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन


जौनपुर : मार्निग कोर्ट की व्यवस्था खत्म करने के विरोध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बुधवार को सुबह 11.30 बजे काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए परिसर में चक्रमण किया तथा पूरे दिन न्यायिक कार्य से अलग रहे। मई व जून महीने में वर्षो से मार्निग कोर्ट चल रही थी। यह बदलकर समय 10 से 4 बजे कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों में काम करने से अधिवक्ताओं व वादकारियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यह मूल अधिकार व मानवाधिकार का हनन है। मार्निग कोर्ट की व्यवस्था पूर्व की तरह बहाल की जाए। अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर सिंह व मंत्री जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे। इसमें विजय सिंह, मनीष सिंह, जय प्रकाश सिंह, गोरख श्रीवास्तव, शैलेश मिश्र, अनुराग यादव, रुद्र प्रकाश यादव, भुवन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, धीरेंद्र यादव, बृजेश सिन्हा आदि रहे। संचालन मंत्री जय प्रकाश सिंह कामरेड ने किया।

Related

खबरें 5464900437143575433

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item