भाजपा सामाजिक न्याय मोर्चा व प्रजापति महासभा की संयुक्त बैठक सम्पन्न

 जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय मोर्चा एवं प्रजापति महासभा की संयुक्त बैठक नगर के उर्दू बाजार स्थित एक विद्यालय में अध्यक्ष डा. उमाशंकर प्रजापति जिला उपाध्यक्ष महासभा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर जौनपुर सदर के भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण प्रताप सिंह एवं मछलीशहर के रामचरित्र निषाद को सांसद चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण प्रजापति व महासभा के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार से जनता का जनादेश मिला है, उससे हम बहुत खुश हैं। आदित्य प्रकाश एडवोकेट ने आशा व्यक्त किया कि नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जून को दोनों सांसदों का प्रजापति महासभा द्वारा समारोह स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर वंशीधर वर्मा, महेन्द्र यादव, डा. मनोज निषाद, संतोष विश्वकर्मा, महेन्द्र चैहान, सच्चिदानन्द सिलाची, चन्द्रशेखर प्रजापति, बसंत प्रजापति, रामराज प्रजापति, शिवपूजन, छोटे लाल, चन्द्रगुप्त मौर्य, मोनू सेठ सहित महासभा व मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डा. रवि प्रकाश प्रजापति विभागाध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया। अन्त में डा. उमाशंकर प्रजापति ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 2475496875759412810

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item