बिजली के लिए किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7131.html
जौनपुर: क्षेत्र में तीन घंटे से भी कम बिजली आपूर्ति किए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य जया दूबे के नेतृत्व में खुटहन विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। तीन सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित किया।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव इंद्रमणि दूबे ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र की बिजली काट दी जा रही है। मांग किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 12 घंटे बिजली, एक सप्ताह पूर्व आई आंधी में टूटे दर्जनों विद्युत खंभों को ठीक कराया जाय। इस दौरान इंद्रबली मिश्रा, डा.रमेश बिंद, सुधीर तिवारी, आनंद दूबे आदि मौजूद थे।