अब स्कूल चलो अभियान पहली जुलाई से
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4851.html
जौनपुर : इस तल्ख धूप, झुलसा देने वाली लू में स्कूल चलो अभियान व हाउस होल्ड सर्वे जैसे कार्यो की अहमियत देखते हुए इसका समय बदल दिया गया है। प्रदेश के मुख्य सचिव ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि अब स्कूल चलो अभियान नवीन शिक्षा सत्र में एक जुलाई से 31 जुलाई तक व हाउस होल्ड सर्वे 16 अगस्त से 31 अगस्त तक अध्यापकों/शिक्षामित्रों के माध्यम से कराया जाएगा।
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में गुरुवार को कैंप कार्यालय में शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें शिक्षकों ने शासन के उक्त निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि तल्ख मौसम को देखते हुए लिया गया यह निर्णय सर्वथा उपयुक्त है।
इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, साजेश सिंह, रामदुलार यादव, श्रीकृष्ण पांडेय, रविचंद यादव, संदीप सिंह, अनिल सिंह आदि शिक्षक नेता मौजूद थे।