बोलेरो चालक ने ही लूटा दंपती का गहना
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_9909.html
जौनपुर: शादी में शामिल होने जा रहे दंपती का आभूषण बोलेरो चालक तथा उसमें सवार उसके चार साथियों ने लूट लिया। मामले की सूचना पर पुलिस तो पहुंची किंतु कार्रवाई न होने से दंपती के हाथ निराशा ही लगी।
कुंदहा सुजानगंज निवासी हरिशंकर सरोज अपनी पत्नी मीनू देवी के साथ दिल्ली से सीधे ढकवा प्रतापगढ़ शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे। मुंगराबादशाहपुर में ट्रेन से उतरकर रोडवेज बस पकड़ी। सुजानगंज के बसरही अम्बे धाम दर्शन के लिए उतर गए। दर्शन कर वहीं से बोलेरो पर सवार हुए। बोलेरो में चार युवक पहले से ही सवार थे। सामान पीछे रख दिया। पति पत्नी को ड्राइवर ने आगे बैठाया। ड्राइवर का एक साथी पेट दर्द का बहाना बना पीछे सीट पर जा लेटा। उसी समय बैग में रखा सामान सोने की चेन, अंगूठी, कान का झाला, हाफ करधन, पायजेब समेत जेवर निकाल लिया।
महराजगंज पहुंचने पर चालक ने यह कहकर पति पत्नी को उतार दिया कि अब गाड़ी महराजगंज तक ही रहेगी। दोनों ने उतरकर जब बैग चेक किया तो गहने गायब हो चुके थे। पत्नी मीनू देवी अपने बहन की शादी में अपने पति के साथ जा रही थी। सामान गहने गायब देख रोने लगी। कुछ देर बाद महराजगंज की पुलिस भी पहुंची परन्तु कोई कार्रवाई न होने से पति पत्नी दोनों प्राइवेट बस पकड़कर ढकवा चले गए।