आगजनी में गरीबो का आशियाना राख , लाखो का नुकसान

जौनपुर : जिले में गुरुवार को हुई अगलगी की घटनाओं में कई रिहायशी छप्पर जल गए। अगलगी की घटनाओं में दो मवेशी की मौत हो गई जबकि लाखों रुपये के गृहस्थी के सामान जलकर नष्ट हो गए। जफराबाद थाना क्षेत्र के मठे गांव निवासी संजय निषाद के रिहायशी छप्पर में दोपहर आग लग गई जिसमें बंधी एक मवेशी की मौत हो गई। गृहस्थी के सारे सामान जलकर नष्ट हो गए। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुरेथू गांव निवासी फतेह बहादुर चौहान के रिहायशी मड़हे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आकर मड़हे में रखा 5 क्विंटल गेहूं तथा 10 क्विंटल भूसा भी जलकर नष्ट हो गया। बगल में ही उनके खपरैल के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा सके। जफराबाद थानांतर्गत पिंडरा में अपराह्न तीन बजे शांती देवी निषाद के चार रिहायशी मड़हे आग लग गई। मड़हे में बंधी भैंस बुरी तरह झुलस कर मर गई। जबकि मड़हे में रखा गया सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। खुटहन थाना क्षेत्र के चककुतबी गांव में बुधवार की रात लाखों का सामान जल गया। विशाल मिश्रा के घर में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से फ्रीज, कूलर, एसी और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जल गया। 

Related

खबरें 8052983854331726515

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item