आधे घंटे के लिए मोदी से पहले पीएम बन गया कैसर अली!
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_3568.html
लखनऊ का एक 19 साल का लड़का कैसर अली आधे घंटे के लिए 'देश का पीएम' बन गया, वह भी मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी से पहले। कैसर अली ने अनजाने में ही पीएम के ऑफिशल ट्विटर हैंडल @PMOIndia को हासिल कर लिया। यह सब उस दौरान हुआ, जिस समय इस ट्विटर हैंडल को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के बीच विवाद चल रहा है।
कैसर अली का दावा है कि उसे पता ही नहीं चला कि यह सब कैसे हो गया। वह अपने ट्विटर हैंडल को एक अच्छा नाम देने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने पीएमओ इंडिया की उपलब्धता चेक की। यह हैंडल उसे खाली मिला और उसने इसे खुद के लिए सुरक्षित कर लिया।
उस समय कैसर को पता ही नहीं चला कि वह हैंडलगेट में फंस गए हैं। हालांकि आधे घंटे के अंदर ही कैसर के ट्विटर अकाउंट को पुराने नाम में बदल दिया गया। कैसर अली ने भी अनजाने में हुई इस भूल के लिए माफी मांगते हुए ट्वीट किया। कैसर ने लिखा, '@PMOIndia नाम लेने के लिए माफी मांगता हूं। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह उपलब्ध था।'