ऑनलाइन होंगी रोडवेज बस के अंदर की गतिविधियां

जौनपुर : अब रोडवेज बसों के अंदर की गतिविधियों को भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा है। इसके लिए जौनपुर डिपो की 71 बसों में जीपीआरएस सिस्टम लगाया जा चुका है जिसकी मानीटरिंग क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से की जा रही है। शीघ्र ही डिपो स्तर से भी मानीटरिंग करने की व्यवस्था सुलभ कराई जाएगी। इतना ही नहीं बस के अंदर की गतिविधियों को भी सार्वजनिक करने के लिए विभाग की वेबसाइड से जोड़ने की कवायद चल रही है जिसके माध्यम से कोई भी बस के अंदर की गतिविधियों को भी जान सकता है। लगातार हो रही छेड़खानी और चालक-परिचालक के मनमानी को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने सभी बसों में जीपीआरएस सिस्टम लगाने का निर्णय लिया। इसके लिए वर्ष भर पहले से ही तैयारियां की जा रही थी। जिसे अब बसों में लगाया जा रहा है। जौनपुर डिपो की अब तक 49 निगम और 22 अनुबंधित बसों में जीपीआरएस सिस्टम लगाया जा चुका है। इसके माध्यम से बस के अंदर की गतिविधियों, बस के लोकेशन की जानकारी डिपो से ली जाएगी कि बस कहां किस हाल में है और अंदर क्या चल रहा है। प्रारंभिक दौर में इस समय क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से मानीटरिंग भी की जा रही है। बाद में डिपो स्तर से भी मानीटरिंग कराई जाएगी।

Related

खबरें 482891376296824553

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item